मुंबई, 30 नवंबर (आईएएनएस)। सोशल मीडिया पर चल रहे धीमे-धीमे चैलेंज का हिस्सा बनने को लेकर उत्सुक अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने कार्तिक आर्यन से इस गाने के हूक स्टेप को सिखाने का अनुरोध किया है।
शुक्रवार को दीपिका ने इस चैलेंज का हिस्सा बनने को लेकर अपनी इच्छा जाहिर की और कार्तिक से गाना धीमे-धीमे के सिग्नेचर स्टेप सिखाने का अनुरोध किया।
अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, कार्तिक आर्यन क्या आप मुझे धीमे-धीमे स्टेप सिखाएंगे? मुझे भी धीमे-धीमे चैलेंज में भाग लेना है।
इस पर त्वरित प्रतिक्रिया देते हुए अभिनेता ने कहा कि वह उन्हें अपनी आगामी फिल्म धीमे-धीमे का सिग्नेचर स्टेप जरूर सिखाएंगे।
कार्तिक ने लिखा, जी जरूर आप स्टेप को जल्द पकड़ लेंगी। दीपिका पादुकोण बताइए कब?
--आईएएनएस